(देहरादून) शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सौंपा आंदोलन का नोटिस
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून 3 जून (आरएनएस)। प्रमोशन में देरी से नाराज शिक्षकों ने आरपार की लड़ाई चेतावनी दी है। मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और प्रदेश मंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती से मुलाकात कर आंदोलन का नोटिस दिया। उन्होंने कहा कि विभाग, शासन और सरकार के साथ विभिन्न स्तरों की वार्ताओं के बावजूद आजतक प्रमोशन नहीं हो पाए हैं। इस वजह से प्रदेश के सभी शिक्षकों में काफी रोष है। दो जून से शीतकालीन अवकाश वाले सभी स्कूलों में गैरशैक्षणिक कायों का बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। अब एक जुलाई से बाकी सभी स्कूलों में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। आगामी 16 जून को शिक्षक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में एक दिवसीय धरना देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रमोशन प्रक्रिया जल्द शुरू न होने पर पांच जुलाई राजकीय शिक्षक संघ के सभी सदस्य चाक-डाऊन कर कार्य बहिष्कार करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...