(देहरादून) हादसे के बाद चेती पुलिस, तीन दिन में 156 गिरफ्तार

  • 18-Nov-24 12:00 AM

देहरादून, 18 नवम्बर (आरएनएस)। ओएनजीसी चौक पर देररात हादसे में छह युवाओं की मौत के बाद देहरादून पुलिस की ओर से जनपद में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। तीन दिन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 156 वाहन सीज किए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों में बाकायदा एल्कोमीटर के जरिए चालकों की चेकिंग की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस दौरान रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, यातायात नियमों के उल्लंघन में 40 अन्य वाहनों को भी सीज किया गया है। वहीं, रात्रि में संदिग्ध रूप से बिना किसी कार्य से घूम रहे 136 व्यक्तियों थाने लाकर सत्यापन की कार्रवाई की गई।सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमों को रात्रि गश्त और चैंकिग के सख्त आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, यातायात द्वारा भी चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग और यातायात नियमों के उल्लंघन में 125 वाहन चालकों के चालान किए गए। उनसे 82 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। 23 वाहन चालकों के कोर्ट के चालान किए गए हैं। रात में संदिग्ध घूम रहे लोगों पर भी पुलिस की नजर है। तीन दिन में ऐसे 26 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 9000 जुर्माना वसूला गया। 136 लोगों का थाने लाकर सत्यापन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment