(धनबाद)अजीत राय स्मारक समिति, धनबाद के सचिव विकास कुमार ठाकुर मनोनीत किए गए

  • 24-Dec-24 12:00 AM

धनबाद 24 दिसंबर (आरएनएस)। अजीत राय स्मारक समिति के अध्यक्ष प्रो0 डॉ0 डी के सेन ने बताया कि स्मारक समिति के सचिव युवा सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार ठाकुर को मनोनीत किया गया है। विकास कुमार ठाकुर सिंदरी से हैं, युवा सामाजिक कार्यकर्ता हैं तथा उनके सचिव बनने से कार्य में तेजी आएगी। डॉ0 काशी नाथ चटर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि विकास कुमार ठाकुर अश्मित न्याय मंच, सिंदरी को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। वे लेखन में भी रुचि रखते हैं। वे संगठन को एक दिशा देंगे। हेमंत कुमार जयसवाल, रवि सिंह, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, भोलानाथ राम, मधेश्वर भगत, शर्मिष्ठा सेनगुप्ता ने भी बधाई दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment