(धनबाद)उपायुक्त की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई
- 17-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
धनबाद 17 दिसंबर (आरएनएस)। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के संचालन, क्रियान्वयन एवं भुगतान प्रक्रिया को बेहतर बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों के संचालकों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर हाल में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि योजना के तहत होने वाले भुगतान की प्रक्रिया तेज और सरल हो, ताकि अस्पतालों और लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में उपस्थित डॉक्टरों ने योजना के क्रियान्वयन और संचालन से संबंधित समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। विशेष रूप से भुगतान प्रक्रिया में हो रही देरी और इससे उत्पन्न हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि भुगतान प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया जाय। उपायुक्त ने कहा कि योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए सभी संबंधित पक्षों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अस्पतालों और लाभार्थियों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने तथा योजना के सफल संचालन हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन, आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी, जिले के प्रमुख डॉक्टर, निजी अस्पतालों के संचालक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में योजना की प्रभावशीलता और इसके लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
Related Articles
Comments
- No Comments...