(धनबाद)केशरगढ़ा में अवैध कोयला कारोबार के बढ़ते साम्राज्य से सरकार को हो रहा करोड़ों का नुकसान

  • 17-Dec-24 12:00 AM

-प्रशासन की मिलीभगत से कारोबार फल-फूल रहाधनबाद 17 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र स्थित केशरगढ़ा नदी के किनारे अवैध कोयला कारोबार दिन-ब-दिन तेज़ी से फैलता जा रहा है। यह गोरखधंधा दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक चलता है और इसमें शामिल अपराधी बिना किसी डर और रोक-टोक के अवैध कोयला तस्करी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड धनबाद निवासी राकेश है, जबकि इस धंधे की देखरेख राहुल और बबलू जैसे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा की जाती है।।स्थानीय पुलिस प्रशासन, बीसीसीएल अधिकारी और सीआईएसएफ के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत के कारण केशरगढ़ा में अवैध कोयला कारोबार पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लग पा रही है। सूत्रों के अनुसार, स्थानीय थाना प्रभारी हर लोड ट्रक के लिए एक नंबर जारी करते हैं, और बदले में प्रत्येक ट्रक से 15,000 रुपये की रिश्वत ली जाती है। इस तरह, ट्रकों को पास किया जाता है और अवैध कोयला आसानी से बाहर भेजा जाता है। अवैध कोयला तस्करों द्वारा हर दिन आधे दर्जन से अधिक ट्रकों को केशरगढ़ा नदी के किनारे से भरकर उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल भेजा जाता है। इन ट्रकों में भरा गया कोयला मुख्य रूप से बीसीसीएल और अन्य खनन क्षेत्रों से चोरी किया गया होता है।।इस गोरखधंधे से सरकार को हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है, जबकि सीआईएसएफ और बीसीसीएल अधिकारी इसके होने का संज्ञान लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की नकेल ढीली पड़ी हुई है, और भ्रष्टाचार की वजह से यह अवैध कारोबार बेरोकटोक चल रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए अगर जल्द कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे राज्य और केंद्र सरकार को और अधिक वित्तीय नुकसान हो सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment