(धनबाद)झारखंड के 13 मजदूर चेन्नई में बंधक, रिहाई के लिए मांगी फिरौती

  • 24-Dec-24 12:00 AM

धनबाद 24 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के टुंडी प्रखंड के जाताखूंटी पंचायत स्थित चरक कला गांव के 13 मजदूरों को चेन्नई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बंधक बना लिया गया। बंधक बनाए गए मजदूरों के साथ मारपीट की गई और उनके परिवारों से पांच-पांच हजार रुपये फोन के माध्यम से मंगवाए गए। मजदूरों में से दो को रविवार शाम मुक्त कर दिया गया, लेकिन बाकी 11 मजदूर अब भी अपराधियों के कब्जे में हैं। इस घटना से मजदूरों के परिवारों में दहशत और चिंता का माहौल है। परिवारजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मजदूरों की सुरक्षित रिहाई की मांग की है। यह घटना तब घटी जब जाताखूंटी के बालेश्वर भोक्ता, जो पहले से ही चेन्नई में मजदूरी करते थे, धनबाद से चेन्नई लौटने के दौरान ट्रेन में एक व्यक्ति से मिले। उस व्यक्ति ने खुद को कुरकुरे फैक्ट्री का मालिक बताते हुए मजदूरों की जरूरत का जिक्र किया। उसने बालेश्वर को अपने गांव से मजदूर लाने का आग्रह किया और उन्हें एक विजिटिंग कार्ड भी दिया। बालेश्वर उसकी बातों पर विश्वास कर अपने गांव के 12 अन्य मजदूरों को लेकर शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे। चेन्नई पहुंचने के बाद बालेश्वर ने दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद वह व्यक्ति चार पहिया वाहन लेकर आया और सभी मजदूरों को अज्ञात स्थान पर ले गया। वहां पहुंचते ही उसने मजदूरों के साथ मारपीट की और उनके परिवारों से 20-20 हजार रुपये मंगवाने का दबाव बनाया। मजदूरों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपराधियों ने अंतत: पांच-पांच हजार रुपये लेने की सहमति दी। मजदूरों के परिवारजनों ने यह राशि भेजने के बाद भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री दिनेश सिंह को घटना की जानकारी दी। दिनेश सिंह ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और मनियाडीह थाना प्रभारी को सूचित किया। पैसे मिलने के बाद अपराधियों ने मजदूरों के मोबाइल छीन लिए, जिससे परिवारों का उनसे संपर्क कट गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment