(धनबाद)धनबाद में पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन आज

  • 17-Dec-24 12:00 AM

धनबाद 17 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस महानिदेशक एवं महानिदेशक के निर्देश पर 18 दिसम्बर को झारखंड के सभी 24 जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत धनबाद में पांच स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जो सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। पुलिस अधीक्षक नगर, अजीत कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि बाघमारा अनुमंडल के तहत कतरास स्थित राजस्थानी धर्मशाला, सिंदरी अनुमंडल में जोरापोखर स्थित टाटा कम्युनिटी हॉल, निरसा अनुमंडल के निरसा पॉलिटेक्निक कॉलेज, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 और 2 क्षेत्र के लिए अल इकरा कॉलेज तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर क्षेत्र के लिए अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर में शिविर आयोजित होंगे। जन शिकायत समाधान शिविर में पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पारा लीगल वालंटियर भी मौजूद रहेंगे। इसके माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और पुलिस व्यवस्था में सुधार की दिशा में काम किया जाएगा। शिविर में शिकायतों का पंजीकरण किया जाएगा और जहां तत्काल समाधान संभव नहीं होगा, वहां एक समय सीमा निर्धारित कर शिकायतकर्ता को सूचित किया जाएगा। शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112 और साइबर अपराध से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। धनबाद जिले के नागरिक अपनी शिकायतें शिविर में जाकर दर्ज करा सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment