(धनबाद)धनबाद में बसपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, अमित शाह की बर्खास्तगी और माफी की मांग

  • 24-Dec-24 12:00 AM

धनबाद 24 दिसंबर (आरएनएस)। बहुजन समाज पार्टी की धनबाद जिला इकाई ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक बड़े धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें भाजपा सरकार और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबादÓ, गृहमंत्री अमित शाह गद्दी छोड़ोÓ, नरेंद्र मोदी मुर्दाबादÓ, बाबा साहब का अपमान बसपा बर्दाश्त नहीं करेगीÓ जैसे आक्रोशपूर्ण नारे लगाए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जोन प्रभारी सुबल दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा से मनुवादी विचारधारा को बढ़ावा देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच संघर्ष चल रहा है, एक मनुवादी विचारधारा और दूसरी अंबेडकरवादी विचारधारा। बसपा अंबेडकरवादी विचारधारा के पक्ष में खड़ी है, जबकि भाजपा और अन्य राजनीतिक दल बसपा को कमजोर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।सुबल दास ने आगे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी में बाबा साहब के प्रति जरा भी सम्मान होता, तो संसद में उनके अपमान के बाद पार्टी ने अब तक माफी मांग ली होती। लेकिन भाजपा का रवैया इस मामले में पूरी तरह से उदासीन है, जो उनकी मनुवादी और फासिस्ट विचारधारा को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि भाजपा अपनी गलतियों को नहीं मानती तो पार्टी आगे भी संघर्ष जारी रखेगी।प्रदर्शन में बसपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में गृहमंत्री की तत्काल बर्खास्तगी की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभय कुमार ने की, जबकि संचालन जिला प्रभारी सुनील कुमार रविदास ने किया। इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया, जिनमें पूर्व प्रदेश सचिव गौतम कुमार, जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती, जिला महासचिव मनोज दास, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूराम मांझी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहन सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल दास और बामसेफ के पूर्व जिला संयोजक हीरालाल राम प्रमुख थे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। इनमे लालमोहन राम, महेंद्र राम, श्रीकांत दास, निर्मल मुर्मू, संतोष रविदास, अशोक कनौजिया, अजय रजवार, बलराम बावरी, विनोद पासवान, वीरेंद्र राम, वीरू बाउरी, शिवलाल राम, उदय कुमार दास और कई महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment