(धनबाद)पुरुष बंध्याकरण को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
धनबाद 24 दिसंबर (आरएनएस)। पुरुष बंध्याकरण पखवारा के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से रैली आयोजित की गई। रैली को सिविल सर्जन डॉ0 चंद्रभानु प्रतापन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल सर्जन ने बताया कि यह पखवारा दिसंबर से शुरू होकर जनवरी तक चलेगा। इस अभियान में पुरुषों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।धनबाद जिले को इस पखवारा के दौरान अपेक्षित उपलब्धि स्तर 100 एक्सपेक्टेड लेवल ऑफ एचिवमेंट का लक्ष्य हासिल करना है। सभी सहिया के माध्यम से एलिजिबल कपल का सर्वेक्षण पहले ही पूरा कर लिया गया है। आमतौर पर, दिसंबर और जनवरी महीनों में परिवार नियोजन सेवाओं का अधिकतम उपयोग होता है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर भेजा गया है। साथ ही सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुरुष बंध्याकरण सेवाएं उपलब्ध होंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...