(धनबाद)पोषण भी, पढ़ाई भी, कार्यक्रम के तहत धनबाद में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण जारी
- 17-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
धनबाद 17 दिसंबर (आरएनएस)। धनबाद जिले में पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं के बैचवार प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार मिश्रित भवन में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर की अध्यक्षता में हो रहा है। कार्यक्रम में जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओं की 500 से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं को लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 5 दिसंबर से शुरू हुआ है और 21 दिसंबर तक जारी रहेगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ, पोषित और शिक्षा के लिए तैयार करना है। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर केंद्रित है, बल्कि समाज में पोषण और शिक्षा के महत्व पर जागरूकता भी बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चे उज्ज्वल भविष्य का आधार हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ, मास्टर ट्रेनर, सुपरवाइजर और सेविकाएं भी उपस्थित रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...