(धनबाद)राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह

  • 13-Jul-25 12:00 AM

90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानितधनबाद 13 जुलाई (आरएनएस)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की एक और मिसाल पेश करते हुए राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति के अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति झारखंड के सचिव नकुल शर्मा, विद्यालय अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सहसचिव दीपक रूइया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल तथा विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा एवं उपप्राचार्य मनोज कुमार समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिससे माहौल उल्लासपूर्ण हो उठा। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुमंत कुमार मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर राज्य ही नहीं, देश में भी अपनी अलग पहचान रखता है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सबसे अधिक चयनित विद्यार्थी राजकमल विद्यालय के थे। यही नहीं, जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा सम्मानित किए गए विद्यार्थियों में भी 10 में से 5 छात्र-छात्राएं इसी विद्यालय के थे। उन्होंने यह बात अत्यंत गौरव के साथ कही कि यह सम्मान विद्यार्थियों के दिन-रात के कठिन परिश्रम का फल है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ये वही बच्चे हैं जो आगे चलकर देश का नेतृत्व करेंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। मुख्य अतिथि नकुल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में केवल शैक्षणिक शिक्षा नहीं, बल्कि नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि वे हमेशा यह गर्व महसूस करें कि वे विद्या भारती से जुड़े हुए हैं, क्योंकि ऐसे छात्र ही भारत माता के सच्चे सपूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश को आज सिर्फ पढ़े-लिखे ही नहीं, बल्कि चरित्रवान और राष्ट्रभक्त प्रतिभावानों की आवश्यकता है। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य के प्रति एकाग्रता सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, वे अपनी सज्जनता, ईमानदारी और लगन को कभी न छोड़ें, क्योंकि यही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। समारोह में कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया। विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। छात्रों के नामों की घोषणा के साथ ही पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा और उत्साह की लहर दौड़ गई।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने अत्यंत प्रभावी ढंग से किया और मंच पर अनुशासन व गरिमा बनाए रखी। आभार ज्ञापन उपप्राचार्य श्री मनोज कुमार ने करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय परिवार, शिक्षक गण, अतिथि एवं सभी सम्मानित विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में विद्या विकास समिति झारखंड के सचिव नकुल शर्मा, विद्यालय समिति के सदस्य अरुणा भगानिया, संजय मोर, सज्जन कुमार खरकिया, के. पी. अजीत, गीता गुप्ता, हरेराम गुप्ता, उपप्राचार्या श्रीमती लीला सिंह, प्रभारी पार्थ सारथी सरकार, और कक्षा 10 वीं व 12 वीं के सभी कक्षाध्यापक उपस्थित रहे। राजकमल विद्यालय द्वारा आयोजित यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सम्मानजनक क्षण था, बल्कि समूचे समाज के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी बना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment