(धनबाद)रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन

  • 24-Dec-24 12:00 AM

धनबाद 24 दिसंबर (आरएनएस)। मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योतिÓ में एक भव्य क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस ट्री, सांताक्लॉज, स्नो बॉल आदि का बेहद आकर्षक डेकोरेशन किया, जिससे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने कैंडल जलाकर और क्रिसमस केक काटकर इस खास दिन को मनाया। इसके बाद, बच्चों ने जिंगल बेल्सÓ गाने के धुन पर जमकर डांस किया और मस्ती करते हुए क्रिसमस और आगामी नववर्ष की खुशियाँ मनाईं। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष श्री राहुल व्यास जी ने इस आयोजन में उपस्थित सभी को क्रिसमस और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों द्वारा किए गए शानदार डेकोरेशन और उनके जोश ने इस अवसर को और भी खास बना दिया है। वहीं, जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश परकेरिया जी ने भी सभी को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आज का आयोजन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारी तरफ से एक छोटा सा प्रयास था। कार्यक्रम के दौरान जीवन ज्योति विशेष विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास जी ने कहा कि हम सभी त्यौहारों को अपने बच्चों के साथ हर्षोल्लास से मनाते हैं ताकि उन्हें त्यौहारों के महत्व का ज्ञान हो सके। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री प्रदीप चौधरी जी (न्यायिक सदस्य, भारत सरकार), श्रीमती स्वाति सिंह और जीवन ज्योति विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे। इसके अलावा, श्री प्रदीप चौधरी जी ने अपनी सुपौत्री सान्या का जन्मदिन जीवन ज्योति के बच्चों के साथ मनाया और बच्चों के बीच केक और चॉकलेट्स वितरित किए। बच्चों ने क्रिसमस सांग पर शानदार डांस प्रस्तुत कर सभी के दिलों में उमंग भर दी। कार्यक्रम के अंत में, सांताक्लॉज ने बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, कलर बॉक्स और पेंसिल बॉक्स वितरित किए। इसके बाद बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment