(धमतरी)धारदार चाकू लहराते युवक को पुलिस ने दबोचा, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

  • 02-Oct-25 02:25 AM

धमतरी, 2 अक्टूबर (आरएनएस);शहर के आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा रहे एक युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को नियमित गश्त के दौरान मकई चौक के पास सूचना मिली कि एक युवक हाथ में बड़ा धारदार चाकू लेकर स्टेडियम परिसर में घूम रहा है और आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा है। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान रूपेश कोसरीया उर्फ रूप्पु (22 वर्ष), निवासी मंहत घासीदास वार्ड, धमतरी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बड़ा धारदार चाकू बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 241/2025 दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं:

* अपराध क्रमांक 121/2022, धारा 294, 506 भादवि

* अपराध क्रमांक 161/2024, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए गुंडा फाइल खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस का संदेश:शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गश्त और सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment