
(धमतरी) अंगारमोती जात्रा और चिन्हारी महोत्सव के लिए विकास मरकाम को सौंपा गया आमंत्रण
- 13-Oct-25 05:35 AM
- 0
- 0
० धमतरी, नगरी विकासखंड के दुगली क्षेत्र में होगा आयोजन
धमतरी, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के नगरी विकासखंड के दुगली क्षेत्र में स्थित आराध्य देवी माता अंगारमोती की साल की प्रथम जात्रा, फूल मंडाई और चिन्हारी महोत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ औषधीय पादक बोर्ड एवं आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा के चेयरमेन विकास मरकाम को आयोजक मंडली द्वारा विशेष आमंत्रण सौंपा गया।
सोमवार को रायपुर स्थित निवास पर पहुंचकर माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार मंच एवं सेवा समिति दुगली के पदाधिकारियों—अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव, संरक्षक रोहित दिवान, जगन्नाथ मंडावी, श्यामाचरण मंडावी, तथा पवन कुमार मंडावी ने श्री मरकाम को सादर आमंत्रण पत्र भेंट किया। उन्होंने भावभरे आग्रह के साथ उन्हें सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चिन्हारी महोत्सव में शामिल होने का निवेदन किया। गौरतलब है कि अंगारमोती जात्रा और चिन्हारी महोत्सव क्षेत्रीय आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है, जिसमें हज़ारों श्रद्धालु और स्थानीय निवासी हर साल भाग लेते हैं।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...