(धमतरी) अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन में देश-विदेश के पर्यावरणविद् विशेषज्ञ शामिल हुए

  • 05-Oct-24 11:57 AM

0 सम्मेलन में भारत सरकार के अधिकारी भी ले रहे हैं हिस्सा
धमतरी, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतराष्ट्रीय जल सम्मेलन मे पदम् श्री प्राप्त 3 व्यक्तितत्व शामिल हो रहे हैँ। जिसमे श्री पोपट राव पवार, श्री श्याम सुंदर पालीवाल और श्री उमाशंकर पाण्डेय  शामिल है। अपने विचार व्यक्त कर रहे हैँ। इसके अलावा भारत सरकार के अपर सचिव श्रीमती मनिंदर कौर द्वेदी व श्रीमती अर्चना वर्मा भी शामिल। साथ ही प्रो अमिताभ कुंडू, यूनिसेफ़, जापान, श्रीलंका और देश भर के जल और पर्यावरणविद्  शामिल हो रहे हैँ। जल सभा में गिरिजा के. भरत का आख्यान शुरू। जल संरक्षण पर व्याख्यान देती विषय पर आधारित आख्यान दिया जा रहा सुश्री भरत। इसके पूर्व अतिथियों ने पांच अमृत सरोवरों का जल लेकर जल कलश मे समाहित कर सम्मेलन का शुभारंम किया गया। ज्ञात है कि जिले मे 108 अमृत सरोवरों का जल लेकर मुख्यमंत्री रुद्राभिषेक करेंगे।
अतिथि वक्ता के रूप में पधारीं जापान के टोक्यो मेट्रोपोलिटन गवर्नमेंट की डिप्टी डायरेक्टर सुश्री ओत्सुजी मारिनो ने अपना आख्यान प्रस्तुत कर रहीं
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment