(धमतरी) अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

  • 28-Nov-24 03:15 AM

धमतरी, 28 नवम्बर (आरएनएस)। धमतरी की चौकी बिरेझर पुलिस ने  अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी से कुल 15 पौवा देशी मशाला शराब एवं बिक्री रकम जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (1)आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम में एक व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर चौकी बिरेझर द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी रितुराज टण्डन पिता चंद्रपाल टण्डन उम्र 19 वर्ष सा0 अंवरी के कब्जे से थैले के अंदर 15 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1650/- रूपये एवं बिक्री रकम 230/- रुपये जुमला रकम 1880/-रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर थाना कुरूद में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत  वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment