(धमतरी) आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही
- 15-Oct-23 12:59 PM
- 0
- 0
धमतरी, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। विशेष सचिव एवं आयुक्त आबकारी महादेव कावरे के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
अब तक कुल कायम प्रकरण
1. 34(1) क 2.5 लीटर महुआ अभियुक्त अमित यादव पुत्र बलराम यादव
उम्र 29 वर्ष, माडमसिल्ली
विधानसभा सिहावा
2. 34(1) क 4.5 लीटर महुआ अभियुक्त राजेश विश्वकर्मा पुत्र फरसू राम
उम्र 44वर्ष अम्लीपारा माडमसिल्ली
विधानसभा सिहावा
3. ग्राम बहानापाथरा नाला के पास छापेमार कार्यवाही से बरामद 110 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त (मूल्य रु 11,000) तथा 1950 किलोग्राम लाहान (मूल्य रु 97,500) नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया धारा 34(2), 34(1) च
4. ग्राम बनबगौद में छापामार कार्यवाही से बरामद 65 बल्क लीटर महुआ शराब (मूल्य रु 6500) जप्त तथा 830 किलोग्राम महुआ लाहन (रु 41,500) नष्ट किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया।धारा 34(2) ,34(1) च
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक लालजी दीवान , आशीष ध्रुव, अजय मारकण्डे, आबकारी प्रधान आरक्षक अनिल सिंह आबकारी आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव, प्रशांत यादव वाहन चालक बलविंदर सिंग मोहनीश, नगर सैनिक राजेश सिन्हा,गौरी, यामिनी आबकारी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...