(धमतरी) आम के आम, गुठलियों के दाम, कहावत को साकार करती प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

  • 29-Jun-25 05:38 AM


०  अब आपकी छत बनेगी, आपकी कमाई का साधन
धमतरी, 29 जून (आरएनएस)। आम के आम, गुठलियों के दाम  वाली कहावत को हकीकत में बदल रही है, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। जहां पहले बिजली का मासिक बिल सिरदर्द बनता था, वहीं अब लोग न केवल शून्य बिजली बिल का आनंद ले रहे हैं। धमतरी जिले के श्री लेख नारायण गजेंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत अपने मकान की छत पर कुछ महीने पहले ही 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है, उनका बिल शून्य के आसपास रहने लगा है। इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली उत्पादन के कारण उन्हें बिल की बजाय बिजली विभाग से राशि प्राप्त होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया की अब बिजली जाने पर भी काम नहीं रुकता और हर महीने  बचत उन्हें आर्थिक रूप से और सक्षम बना रही है।


)
विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताये योजना के लाभ
विद्युत विभाग के कार्यपलन अभियंता अनिल सोनी ने बताया की इस योजना से हर माह आने वाले भारी-भरकम बिल से मुक्ति। वही  सरकार सब्सिडी के रूप में आर्थिक सहायता, जिसमे 30 हजार से 78 हजार की सब्सिडी शामिल है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाएं,  अपने बिजली उपभोक्ता क्रमांक और आधार कार्ड के माध्यम से लॉगिन करें, अनुमोदन के बाद स्थानीय एजेंसी सोलर पैनल की स्थापना करेगी, स्थापना के बाद बिजली बिल अपलोड करें।सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा होगी।
श्री सोनी ने जिले वासियो से आग्रह किया है की नागरिक इसे अपनाएं और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सशक्त बनें।क्योंकि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment