
(धमतरी) आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान से शहर की सूरत में सुधार
- 09-Oct-25 02:12 AM
- 0
- 0
0 निगम की लगातार कार्रवाई से सड़कों पर मवेशियों की संख्या में आई कमी
धमतरी, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम धमतरी द्वारा शहर में आवारा मवेशियों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। निगम की टीम शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर गौठानों में भेज रही है। इस अभियान से शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या में स्पष्ट रूप से कमी देखने को मिल रही है।
अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है ताकि सड़कों पर मवेशियों की आवाजाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित वातावरण मिल सके। निगम ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवारा मवेशियों की धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। निगम ने कहा है कि संयुक्त प्रयासों से ही धमतरी को स्वच्छ, सुंदर और दुर्घटनामुक्त बनाया जा सकता है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...