
(धमतरी) ई-रिक्शा में कर रहे थे अवैध शराब की बिक्री, दो आरोपी गिरफ्तार, 1.37 लाख का माल जप्त
- 18-Sep-25 11:02 AM
- 0
- 0
धमतरी, 18 सितम्बर (आरएनएस): जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 77 पौवा देशी शराब, एक ई-रिक्शा और नकद रकम सहित कुल 1.37 लाख रुपये से अधिक का माल जप्त किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमातालाब रोड स्थित यादव समाज सामुदायिक भवन के पास दो व्यक्ति ई-रिक्शा में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 77 पौवा देशी शराब (कीमत ₹7,360), बिक्री की नकद राशि ₹200 और एक ई-रिक्शा (क्रमांक CG-05 AR-4387), जिसकी कीमत ₹1,30,000 आंकी गई है, बरामद किया गया। कुल जप्त सामग्री की कीमत ₹1,37,860 बताई गई है।
इस संबंध में थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 228/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
**गिरफ्तार आरोपी**
1. गोपाल साहू (35 वर्ष), निवासी अधारी नवागांव, धमतरी
2. सूरज निषाद (31 वर्ष), निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी
पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब बिक्री या परिवहन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...