
(धमतरी) एकलव्य खेल मैदान में नशीली गोलियों की बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, लगभग 48 हजार की सामग्री जब्त
- 02-Jul-25 12:00 PM
- 0
- 0
धमतरी, 02 जुलाई (आरएनएस)। धमतरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सायबर सेल और सिटी कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई में दो युवकों को नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। दोनों आरोपी एकलव्य खेल मैदान के पास स्कूटी से नाइट्रोजन -10 नामक नशीली टैबलेट बेच रहे थे।

पुलिस ने इनके पास से कुल 380 टैबलेट्स, नगदी, मोबाइल फोन और एक स्कूटी सहित कुल 47,776.70 रुपये की सामग्री जब्त की है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक एक्टिवा स्कूटी (ष्टत्र-05-्रक्र-6196) के पास खड़े होकर नशीली गोलियों की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सायबर टीम और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशेष शर्मा (22 वर्ष, निवासी मराठापारा, साईं मंदिर के पास, धमतरी) और आशुतोष तिवारी (24 वर्ष, निवासी आमातालाब रोड, गौरा चौरा के पास, धमतरी) के रूप में हुई है।
बरामद सामान का विवरण
विशेष शर्मा के पास से 20 स्ट्रीप नशीली टेबलेट्स, 600 रुपये नगद और एक पुराना ओप्पो मोबाइल बरामद किया गया।
आशुतोष तिवारी के पास से 18 स्ट्रीप टेबलेट्स, 500 रुपये नगद, दो मोबाइल फोन (वीवो और ओप्पो), तथा स्कूटी जब्त की गई। जब्त की गई टेबलेट्स का बाजार मूल्य प्रति नग 100 रुपये के हिसाब से कुल 38,000 रुपये आंका गया है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हृष्ठक्कस् एक्ट की धारा 21(क) और 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। यदि किसी को नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार या सेवन की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को या डायल 112 पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
धमतरी पुलिस – समाज के लिए सतर्क, नशे के खिलाफ प्रतिबद्ध।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...