(धमतरी) एनएसयूआई ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की मिल रही शिकायतों के संबंध में प्राचार्य से मुलाकात की

  • 11-Jul-25 02:14 AM

धमतरी, 11 जुलाई (आरएनएस)। एनएसयूआई की टीम द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल, नगरी का दौरा किया गया। विगत 24 दिनों से स्कूल संचालन प्रारंभ हो चुका है, बावजूद इसके अब तक छात्रों को शैक्षणिक पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। लगातार मिल रही छात्रों एवं अभिभावकों की शिकायतों को देखते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया और छात्रों व प्राचार्य से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्राचार्य महोदय ने यह स्वीकार किया कि अब तक शासन स्तर से पुस्तकों की आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
एनएसयूआई यह मांग करती है कि शासन तत्काल पुस्तक आपूर्ति सुनिश्चित करे। यदि आगामी दिनों में विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई जाती हैं तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
शिक्षा के अधिकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। छात्रों का हर हक़ सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment