(धमतरी) एमएसएमई इकाइयों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में कदम
- 12-Oct-25 12:45 PM
- 0
- 0
0-13 अक्टूबर को कार्यशाला का आयोजन
धमतरी, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (रूस्रूश्व), महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों और पारंपरिक कारीगरों को डिजिटल सशक्तिकरण और विपणन के नए अवसरों से जोडऩे के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रैम्प योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 13 अक्टूबर 2025 को जिला पंचायत सभा कक्ष, धमतरी में प्रात: 11:00 बजे से प्रारंभ होगी। इस कार्यशाला का उद्देश्य उद्यमियों को डिजिटल साक्षरता, ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, बिजनेस डेवलपमेंट सर्विस प्रोवाइडर (क्चष्ठस्क्क) और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (त्रद्गरू) जैसे सरकारी पोर्टल्स से जोडऩा है, जिससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल सके। कार्यशाला की प्रमुख विशेषताएँ:
त्रद्गरू पोर्टल पर पंजीकरण एवं निविदाओं में भागीदारी की जानकारी। उत्पाद कैटलॉग विकास एवं डिजिटल ब्रांडिंग के तरीके रूस्रूश्व इकाइयों के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं और लाभों की जानकारी। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर विपणन रणनीतियाँ और डिजिटल मार्केटिंग की तकनीकें। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भी उपस्थित रहेंगे। जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों, महिला स्व-सहायता समूहों, कारीगरों एवं रूस्रूश्व इकाइयों से इस नि:शुल्क कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया गया है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, धमतरी से संपर्क कर सकते हैं
0
Related Articles
Comments
- No Comments...