
(धमतरी) औराबीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी के हैड गिरफ्तार
- 03-Oct-24 05:46 AM
- 0
- 0
धमतरी, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। धमतरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए औराबीटक्वाईन एवं बिग बीटबुल कंपनी के हैंड राजू गुप्ता को कलकत्ता से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में आरोपी निर्मल सार्वा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रार्थी भुपेश चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी निर्मल सार्वा और मेहताब आलम ने उन्हें सिमांन होटल धमतरी में औराबीटक्वाईन नामक कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झूठा आश्वासन दिया। दोनों आरोपियों ने फोन पे और गूगल पे के माध्यम से भुपेश चौधरी से कुल 18,27,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करवाई। इसके अलावा, उनके परिचितों से भी धोखाधड़ी कर पैसे जुटाए गए हैं।
प्राथमिक जांच के दौरान, पुलिस ने प्रार्थी और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच में पाया गया कि आरोपी निर्मल सार्वा और मेहताब आलम ने जानबूझकर आवेदक को धोखा दिया है। धमतरी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
आरोपी मेहताब आलम से पूछताछ में पता चला कि राजू गुप्ता इन कंपनियों का प्रमुख है और वह इन्वेस्टमेंट पर मोटी रकम कमिशन के रूप में प्राप्त करता था। राजू गुप्ता ने लोगों को धोखे में डालकर उनके पैसे जमा कराए और निवेश करवाया।
धमतरी पुलिस की टीम ने राजू गुप्ता की तलाश के लिए कलकत्ता भेजा, जहां उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान राजू ने अपने अपराध को स्वीकार किया और पुलिस ने उसके पास से एक एप्पल मोबाइल भी बरामद किया। राजू गुप्ता (41 वर्ष), निवासी नया सराय वार्ड नं. 16, बिहार हॉल, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...