
(धमतरी) कलेक्टर ने नगरी में बन रही प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
- 16-Oct-25 02:26 AM
- 0
- 0
धमतरी, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज नगरी प्रवास के दौरान युवाओं के लिए बनाई जा रही प्रतियोगी परीक्षा तैयारी लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । आवश्यकतानुसार बैठने की कुर्सियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त वातावरण मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लाइब्रेरी में कंप्यूटर एवं इंटरनेट सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की मांग के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के साथ अन्य उपयोगी संदर्भ पुस्तकें भी लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई जाएं।
जिले के युवाओं के उज्जवल भविष्य और प्रतियोगी परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु सभी विकासखंड मुख्यालयों में लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में मगरलोड, कुरूद और नगरी में लाइब्रेरी निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही अन्य विकासखंडों में भी लाइब्रेरी प्रारंभ की जाएंगी। इस अवसर पर एसडीएम नगरी सुश्री प्रीति दुर्गम, सीएमओ नगरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...