
(धमतरी) कलेक्टर ने समयावधि, जनदर्शन पत्रों एवं पोर्टल एंट्री की समीक्षा की
- 07-Oct-25 11:49 AM
- 0
- 0
0 शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए निर्देश
धमतरी, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयावधि, जनदर्शन एवं विभिन्न विभागीय पोर्टलों में की जा रही प्रविष्टियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन, पीएम पोर्टल एवं जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निराकृत आवेदनों की जानकारी समय पर पोर्टल में दर्ज करें। जिन विभागों की एंट्री या आंकड़ों में त्रुटि है, वे तत्काल सुधार सुनिश्चित करें ताकि शासन स्तर पर जिले की स्थिति सटीक रूप से प्रदर्शित हो सके। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश में विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत जिले के प्रत्येक स्कूल की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दो-दो विद्यालयों का प्रभार सौंपा जाएगा ताकि सतत मॉनिटरिंग से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले के जिन कर्मचारियों एवं नागरिकों के निजी आवास हैं, वे योजना का लाभ लेकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में योगदान दें। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा और राजस्व विभागों की पोर्टल एंट्री एवं गतिविधियों की भी जानकारी ली। मिश्रा ने कहा कि सभी विभाग शासन के पोर्टलों में निर्धारित पैरामीटर के अनुसार सटीक एवं अद्यतन प्रविष्टियाँ करें ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...