(धमतरी) कवि स्व. सुरजीत नवदीप को दी गई श्रध्यांजलि......

  • 20-Sep-25 02:56 AM

० छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संंस्थान द्वारा याद किया गया प्रख्यात कवि स्व. सुरजीत नवदीप जी को......
धमतरी, 20 सितम्बर (आरएनएस)। ज्ञात हो कि,अपनी कविता के माध्यम से सबको गुदगुदाने हंसाने वाले कवि सुरजीत नवदीप का 88 वर्ष की आयु में विगत दिनों स्वर्गवास हो गया है। धमतरी उनका गृहग्राम रहा, और वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये । उनके चले जाने से साहित्य के क्षेत्र में भारी क्षति उठानी पड़ी। कवि स्व. सुरजीत नवदीप अपने जीवन काल में शिक्षक के रूप में कई स्कूलों में अपनी सेवायें देते रहे साथ ही अपने हास्यं काव्य व्यंगयों के माध्यम से राज्य सहित कई राष्ट्रीय स्तर पर मंचो पर लोगों का मनमोहा और काव्य और साहित्य के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इन महान हस्ती को याद करते हुये विगत दिनों छत्तीसगढ़ सेवा संस्थान की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू के निवास पर श्रध्यांजलि सभा आयोजित की गई,जिस अवसर पर सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रध्यासुमन समर्पित किये जिस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मुनीजा़ हुसैनी ने अपने बचपन के दिन याद करते हुये कहा कि,जब मैं छोटी थी तभी से नवदीप सर से अलग ही जुड़ाव रहा क्योंकि मेरे जन्म के पूर्व से ही पिता स्व. ज्याउल हुसैनी जी के समय में सन्1980-85 में पापा जी व स्व. सुरजीत अंकल जैसे अन्य बुध्यीजीवी लोग  शाम अपने कामों से निवृत्त होने के बाद विनोद कक्का के ऑफिस में इक्टठा होकर धमतरी से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा करते व समाधान को लेकर भरसक प्रयास,प्रयर्तन करते थे,जिससे पापा स्व. ज्याउल हुसैनी के जाने के बाद अंकल का यू चले जाना काफी दुखदायी रहा सबको गुदगुदाने वाले स्व.सुरजीत नवदीप सर की कमी हमेशा रहेगी,इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनी ने भी सर कि कविताओं और लेखों को याद करते हुये अविस्मर्णीय क्षति बताया,इस अवसर पर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष शमीना अंजुम,प्रदेश कोषाध्यक्ष भारती साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी मुनीजा हुसैनी ,वार्ड अध्यक्ष मंजू टेमरे ,वार्ड अध्यक्ष पूजा यादव आदि सभी ने श्रध्यांसुमन समर्पित किये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment