(धमतरी) कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन के लिए पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी को माना जा रहा मजबूत दावेदार

  • 05-Oct-25 12:13 PM

0 संगठन सृजन 2025 जि़ला अध्यक्ष के लिये सभी ब्लाको में जा रहे ऑब्ज़र्वर,8 को आयेंगे नगरी-बेलरगाँव
धमतरी, 05 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्तर्गत 11 लोकसभा के संगठन के 41 जिलों के लिये एआईसीसी द्वारा नियुक्त प्रभारियों ने जिला व् ब्लॉक लेबल पर दौरा प्रारंभ कर दी है। जिसमें से धमतरी जिला प्रभारी रेहाना रियाज़ चिश्ती पूर्व अध्यक्ष राजस्थान महिला आयोग,पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार को बनाया गया है। वे धमतरी में बैठक लेकर सभी नेता व कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष के लिये नाम की राय शुमारी प्रारंभ कर दी है । वे धमतरी जिला के संगठन के सभी 9 ब्लाको के दौरा कर दावेदारों के बारे में चर्चा कर रही है । 8तारीख को नगरी व् बेलरगाव के ब्लाक के दौरा में रहेंगी।



बीजेपी ने  दो बार नगरी को दिया है मौक़ा
बीजेपी जि़ला अध्यक्ष दो बार सिहावा विधान सभा से बनाया गया है। इसी की तजऱ् पर इस बार जिला  कांग्रेस कमेटी धमतरी में भी जिला अध्यक्ष पद के लिए  नगरी सिहावा से मजबूती से दावेदारी की जा रही है । जिसमे राजेंद्र सोनी का नाम उभरकर सामने आया है। उन्होंने दीपक बैज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व धमतरी जिला प्रभारी रेहाना रियाज़ चिस्ती से नगरी सिहावा विधानसभा को मौक़ा देने  की माँग की है।
संगठन में काम करने का श्री सोनी को लंबा अनुभव, कांग्रेस को मिलेगा फायदा।
बता दें कि श्री सोनी बूथ अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, जोन प्रभारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, बूथ चलो अभियान प्रभारी कुकरेल, प्रभारी मगरलोड अघोषित विद्युत कटौती, नगर पंचायत चुनाव 2025पर्यवेक्षक आमदी, नगर पालिका चुनाव प्रभारी गरियाबंद, प्रभारी ग़ुरूर संगठन सृजन मण्डल सेक्टर, नगर अध्यक्ष गरियाबंद प्रभारी
जैसे संगठन के पदो पर रहते हुए उपसरपंच ग्राम पंचायत भोथली, सदस्य कृषि उपज मंडी समिति नगरी, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति नगरी जैसे प्राशनिक अनुभव पर रहे है। इन्हें जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अनुभव का लाभ कांग्रेस को मिलेगा, वही आदिवासी क्षेत्र से युवा चेहरे को जवाबदारी सौंपे जाने से उत्साह का संचार होगा।
कांग्रेस ने धमतरी और कुरुद को दिया मौक़ा, इस बार सिहावा पर जोर
धमतरी जि़ला में तीन विधानसभा कुरुद, धमतरी, सिहावा है, जिसमे से जिला संगठन की कमान सम्हालने का कुरुद को मौक़ा मिल गया है, धमतरी को कई बार मौक़ा मिला है। सिहावा को एक भी बार मौक़ा नहीं मिला है, चूंकि सिहावा विधानसभा आदिवासी क्षेत्र में आता है, इस विधानसभा की उपेक्षा न करते हुए संगठन चलाने में सक्षम नेतृत्व को कमान दी जाए ऐसी मंशा है।
मौका मिला तो पूरी जवाबदारी से काम करूँगा- राजेन्द्र सोनी
श्री सोनी का कहना है कि इस बार सिहावा विधानसभा को कांग्रेस जिला संगठन की कमान मिले यह मांग कर रहे है।  जि़ला प्रभारी व प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है। भावनाओ का सम्मान करते हुए इस बार सिहावा विधानसभा को मौक़ा देना चाहिए, अगर संगठन द्वारा मौक़ा दिया जाता है तो मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तैयार हूँ।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment