(धमतरी) कुरूद के रामपुर में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मिले अधिकांश आवेदनों का किया गया मौके पर निराकरण
- 30-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
० कृषि विभाग द्वारा किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने की गई अपीलधमतरी, 30 नवम्बर (आरएनएस)। शासन की मंशानुरूप आमजानो को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने और विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया, जहां कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, एस डी एम कुरूद श्री मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।शिविर में कृषि विभाग द्वारा जल संरक्षण और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के मद्देनजर दलहन, तिलहन फ़सल लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया, वहीं मित्र कीटों को बचाए रखने और पर्यावरण शुद्ध रखने के उद्देश्य से पराली नहीं जलाने की समझाइश भी दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लीगों की स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवाई दी गई। साथ ही विभागीय योजनाएं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत इत्यादि योजनाओं लाभ लेने की समझाइश दी गई तथा 70 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वन्दना योजना के तहत पंजीयन कराने कहा गया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास इत्यादि विभागों द्वारा भी शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके मांग, शिकायत एवं समस्याओं को दूर किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...