
(धमतरी) कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुरुद में सीजी आइडियाथॉन 2025 स्टार्टअप कार्यशाला आयोजित
- 15-Oct-25 12:48 PM
- 0
- 0
धमतरी, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर, छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा सीजी आइडियाथॉन 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत स्टार्टअप पिचेस एवं अवाड्र्स की शुरुआत की जा रही है। यह पहल छात्रों, स्टार्टअप्स और जमीनी स्तर के नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार, उद्यमिता और समावेशी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी रूप से आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुरुद में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ढ्ढत्र्यङ्क क्र-्रक्चढ्ढ, रायपुर के सी.ओ.ओ. आशीष वर्मा, प्रोफेसर डॉ. ए. कुरैशी, डीन डॉ. हेमंत टोप्पो, तथा सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में आशीष वर्मा ने बताया कि सीजी आइडियाथॉन 2025 राज्यभर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्र समुदाय और अभिनव स्टार्टअप से आशाजनक विचारों की पहचान की जाएगी। अंतिम पिच राज्योत्सव डेमो डे (नवंबर 2025 के पहले सप्ताह) में पेश की जाएगी। मूल्यांकन के आधार पर शीर्ष प्रतिभागियों को 51,000/- तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और उन्हें राज्योत्सव मंडप में अपने स्टार्टअप का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त, नवंबर से दिसंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ में संभागस्तरीय स्टार्टअप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चयनित प्रतिभागियों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा और स्थानीय इनक्यूबेटरों के माध्यम से मेंटरशिप सहायता प्रदान की जाएगी। प्रोफेसर डॉ. ए. कुरैशी ने कहा कि यह मंच छत्तीसगढ़ के युवाओं एवं बेरोजगारों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर स्टार्टअप शुरू करने का अग्रणी अवसर है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं और विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। सहायक प्रोफेसर डॉ. पीयूष प्रधान ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...