(धमतरी) कोटेश्वर महादेव मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन की तैयारियां तेज

  • 08-Jul-25 02:53 AM

धमतरी, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले के नगरी में 10 जुलाई को कोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। ग्रामवासियों, कोटेश्वर सेवा समिति तथा युवाओं के सहयोग से मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।
इस विशेष दिन पर महादेव का रुद्राभिषेक, पंचामृत स्नान, श्रृंगार पूजन, हवन व आरती सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पंडाल, जल व्यवस्था, प्रसाद वितरण, पार्किंग और स्वागत समिति का गठन किया गया है।
कोटेश्वर सेवा समिति केपदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन गुरुपूर्णिमा सप्ताह के समापन और श्रावण माह की शुरुआत को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसमें दूर-दराज़ के श्रद्धालु शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और सामूहिक आरती भी इस दिन के आकर्षण होंगे। सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुँचकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की गई है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment