(धमतरी) कोड़ेगांव (बी) स्कूल में शिक्षक की हुई नियुक्ति, अब पढ़ाई में नहीं होगी बाधा
- 28-Sep-25 02:17 AM
- 0
- 0
धमतरी, 28 सितम्बर (आरएनएस)। धमतरी जिले के डुबान क्षेत्र के ग्राम कोड़ेगांव (बी) स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में केवल एक शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए एक और शिक्षक पदस्थ किया गया । उल्लेखनीय है कि इस शाला में दर्ज संख्या के अनुसार दो शिक्षक कार्यरत थे, किंतु युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान एक शिक्षक का अभ्यावेदन स्वीकृत होने पर उन्हें पूर्व संस्था में कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी गई। इसके उपरांत विद्यालय एकल शिक्षकीय हो गया था, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की स्थिति बनी। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया। संकुल प्राचार्य, संकुल केंद्र मोंगरागहन (विकासखंड व जिला धमतरी) के माध्यम से आदेश जारी किया गया, जिसके अंतर्गत विष्णुदास दुबे, सहायक शिक्षक एल.बी., शासकीय प्राथमिक शाला भिडावर (विकासखंड व जिला धमतरी) का स्थानांतरण कर उन्हें शासकीय प्राथमिक शाला कोड़ेगांव (बी) में पदस्थ किया गया है। इस निर्णय के बाद अब विद्यालय में दर्ज संख्या के मान से पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई नियमित और सुचारू रूप से जारी रहेगी। स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए ऐसे प्रयास लगातार किए जाते रहेंगे। जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी शाला में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षक सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंच सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...