(धमतरी) खडख़डिय़ा जुआ खिलाते एक गिरफ्तार

  • 16-Jan-25 02:07 AM

धमतरी, 16 जनवरी (आरएनएस)। धमतरी जिले की थाना दुगली पुलिस ने ग्राम केकराखोली कलामंच के पास खडख़डिय़ा से जुआ खिला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से कुल 8,250 रूपये एवं खडख़डिय़ा खिलाने की सामग्री जप्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 06(क)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
बता दें कि धमतरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ/सट्टा पर कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिस पर धमतरी पुलिस थाना दुगली द्वारा जुआ/सट्टा खिलाने वालों की पतासाजी की जा रही थी। इसी के तहत गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली की थाना दुगली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केकराखोली कलामंच के पास आम जगह पर फड़ में विभिन्न चिन्हो,प्रतीकों तस्वीरों में लोगों से रूपये पैसे हारजीत का दांव लगाकर खडख़डिय़ा नामक जुआ/सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो खडख़डिय़ा खिला रहा था बाकी खेलने वाले लोग पुलिस को आते देखकर भाग गए।  पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम तरूण कुमार निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 25 वर्ष साकिन जामगांव थाना नरहरपुर जिला कांकेर (छ.ग.) का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से नगदी रकम 6000 रुपये एवं फड़ से  2,250 रूपये इस तरह कुल 8,250 रूपये एवं खडखडिय़ा खिलाने की सामग्री एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ (बिसात), 06 नग चौकोर गोंटी जिसमें चौकोर नुमा ईट,पान, हुकुम, चिड़ी, झण्डा,मुंडा बना हुआ एवं एक नग टोकरी जप्त कर जुआरी के विरूद्ध थाना दुगली में धारा 6 (क) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment