(धमतरी) गुरु पूर्णिमा पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने योगवर्धन सागर मुनि से लिया आशीर्वाद

  • 12-Jul-25 11:45 AM

0 शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हैं गुरु - रंजना साहू
धमतरी, 12 जुलाई (आरएनएस)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने धमतरी के पाश्र्वनाथ जिनवालय में चातुर्मास पर पधारे पूज्य गुरु योगवर्धन सागर म.सा. से मिलकर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लिया,उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गोलछा एवं नीरज नाहर उपस्थित रहे, इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमति साहू ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरुजनों का विशेष स्थान है। गुरु पूर्णिमा गुरु के महत्व को प्रतिपादित करने का विशेष अवसर है। गुरु शिष्य की परंपरा के अनेकों उदाहरण भारतीय संस्कृति व इतिहास में मिलते हैं। शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हैं गुरु। भारत की सनातन परंपरा में गुरु-शिष्य परंपरा अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. यह संस्कृति ही हमारे समाज का मूल आधार है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का व्यापक रूप से जागरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुपूर्णिमा का पर्व आत्मिक शुद्धि और आस्था का पर्व है. इस मौके पर समाज में धर्म और संस्कारों को लेकर जागरूकता फैलाना भी उतना ही आवश्यक है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment