(धमतरी) चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश पकड़ाया

  • 10-Oct-25 01:45 AM

धमतरी, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। धमतरी पुलिस ने चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही की गई है।
बता दें कि धमतरी पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए एवं अपराध नियंत्रण एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी शहर में एवं थाना क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली धमतरी की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहाँ एक युवक चाकू लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहा था। टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की, जिस पर उसने अपना नाम प्रदीप बंजारे पिता महेश बंजारे उम्र 25 वर्ष, निवासी रामसागर पारा, जैतखाम के पास धमतरी बताया। जिसके बाद तलाशी लेकर आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया और आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध दर्ज कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया तथा उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी आदतन बदमाश है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment