(धमतरी) छत्तीसगढ़ की पहली जनमन आवास कॉलोनी का मंत्री राम विचार नेताम ने किया निरीक्षण

  • 13-Jul-25 12:39 PM

0 कमार समुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण, तथा मसानडबरा में प्रशिक्षण केंद्र खोलने की, घोषणा
धमतरी, 13 जुलाई (आरएनएस)। प्रदेश के कृषि एवं आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री राम विचार नेताम ने आज धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत सांकरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम मसानडबरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए बनाई जा रही छत्तीसगढ़ की पहली जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री नेताम ने ग्रामीणों के बीच बैठकर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभान्वितों की संतृप्ति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमार जनजाति के लोगों को आजीविका उन्नयन गतिविधियों से जोड़ा जाए, जिससे वे मुख्यधारा में आकर आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें। उन्होंने कमारो के आजीविका के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियो कों दिए.
इस अवसर पर श्री नेताम ने कमार समुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण, तथा मसानडबरा में कमार जनजाति हेतु प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश की विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई जनमन आवास योजना एक महत्वपूर्ण पहल है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment