(धमतरी) छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

  • 18-Sep-25 03:26 AM

**किसानों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने कार्यशाला**

**60 ऋण प्रकरण ऑनलाइन तैयार, 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा**

धमतरी, 18 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025-26 के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में उद्योग विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 20 एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना के 40 प्रकरण, इस प्रकार कुल 60 ऋण प्रकरण ऑनलाइन तैयार किए गए। इस अवसर पर लगभग 80 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक प्रशांत चंद्राकर एवं डीआरपी संदीप मेश्राम ने पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनाओं के आवेदन, ऋण प्रक्रिया एवं लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अग्रणी बैंक प्रबंधक इंद्रकुमार टिलवानी ने उद्यमियों को बैंक ऋण की प्रक्रिया एवं आवश्यक औपचारिकताओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में लाईवलीहुड कॉलेज के एपीओ संदीप गोनाडे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अमित सिन्हा, उप संचालक कृषि मोनेश साहू, भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर चेतन ठाकुर, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं एक्सिस बैंक के लोन ऑफिसर सहित विभिन्न कृषक, महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन की इस पहल से जिले में रोजगार सृजन और उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक ठोस कदम सिद्ध होगा।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment