
(धमतरी) जंवरगांव के शहीद जवान को रंजना साहू ने दी श्रद्धांजलि अर्पित
- 15-Oct-24 02:48 AM
- 0
- 0
धमतरी, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। बिरसा सी.आर.पी.एफ. में धमतरी जिला के ग्राम-जवरगांव निवासी जवान टकेश्वर निषाद का नक्सल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सड़क हादसे में बलिदान होने की खबर मिली, जोकि अत्यंत ही पीड़ादायक है, मातृभूमि की सेवा में शहीद जवान को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे साथ ही यह क्षण बेहद भावनात्मक है, पुरेक्षेत्र का संवेदनाएं दुखी परिवार से जुड़ी हुई है। इस दुख के समय मे पूरे परिवार को हुए अपूरणीय क्षति को सहने की हिम्मत प्रदान करे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...