(धमतरी) जल जगार महोत्सव 5 और 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल में
- 02-Oct-24 07:46 AM
- 0
- 0
0-जलसभा में प्रस्तुति देने बच्चे कर रहे पूर्वाभ्यास
धमतरी , 02 अक्टूबर (आरएनएस)। जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरुक करने विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आगामी 5 और 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में वृहद स्तर पर जल जगार महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वाटर स्पोट्र्स, रूद्राभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आसमान से कहानी इत्यादि के साथ ही जल सभा होगी। इसमें जिले के स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी जनप्रतिनिधियों की भूमिका में जल एवं पर्यावरण संरक्षण विषयों और उपायों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही बहरूपिया के तहत इंदिरा गांधी कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकारों के साथ जिले के बच्चे नाट्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इन कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास स्थानीय मंगल भवन धमतरी में किया जा रहा है, जिसमें बच्चे बड़ी रोचक ढंग से अभ्यास कर रहे हैं।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...