(धमतरी) जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गांधी ने किया कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण
- 07-Feb-25 10:43 AM
- 0
- 0
0 नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए तैयार हो रही ईव्हीएम
धमतरी, 06 फरवरी (आरएनएस)। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम मशीनों को तैयार करने का कामकाज शुरू हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी की मौजूदगी में आज सुबह से आजीविका महाविद्यालय में मशीनों की कमीशनिंग की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गांधी ने कमीशनिंग कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन आगामी 11 फरवरी को होगा। इस चुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। कमीशनिंग कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी इस कार्य को सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि कमीशनिंग के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन का पूरी तरह से पालन करें और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों में चुनवा चिन्ह अपलोडिंग के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार की जा रही है। यह सारा कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। इस कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं, साथ ही सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं। जिले के नगरपालिक निगम धमतरी सहित छ: नगरीय निकायों में 325 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इनमें नगरनिगम धमतरी में महापौर के 8 और पार्षदों के 116 प्रत्याशी तथा पांच नगर पंचायतों में अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 प्रत्याशी शामिल हैं। ईव्हीएम मशीनों के कमीशनिंग कार्य के अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रीति दुर्गम, एसडीएम श्री पवन प्रेमी, श्री रामकुमार कृपाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...