(धमतरी) जिले में चलाया जा रहा येलो लाईन कैम्पेन
- 05-Feb-25 02:09 AM
- 0
- 0
0 तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत
धमतरी, 05 फरवरी (आरएनएस)। जिले में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत लगातार येलो लाईन कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस दौरान स्कूल, कॉलेजों में बच्चों को तम्बाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है। जिले में 3 फरवरी को शासकीय मिडिल स्कूल डांडेसरा, शासकीय मिडिल स्कूल छाती और कुरूद में जनजागकरूता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तंबाकू सेवन से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया गया कि तम्बाकू सेवन से मुख का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि होता है, जिससे प्रति वर्ष 12 लाख लोगो की मौत होती है। इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करना चाहिए। इसके अलावा इससे होने वाले आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक नुकसान के बारे में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को बताया गया और तम्बाकू से दूर रहने की समझाईश दी गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...