
(धमतरी) तलवार लहराकर आम लोगों को डरा रहा बदमाश गिरफ्तार
- 14-Oct-24 03:11 AM
- 0
- 0
धमतरी, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। धमतरी पुलिस ने तलवार लहराकर आम लोगों को आतंकित करते रहे एक युवक का गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से तलवार जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि आमातालाब रोड धमतरी में पहुँचने पर मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति इतवारी बाजार राम मंदिर के सामने धमतरी के पास आम जगह पर अपने हाथ में धारदार तलवार (हथियार)लेकर हवा में लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डारा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक मुकेश सोनकर 22 वर्ष को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से तलवार जब्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा गया है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...