(धमतरी) दानीटोला शराब दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार

  • 07-Oct-25 12:50 PM

धमतरी, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 331,305(द्ग) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर-भेजा जेल। घटना का संक्षिप्त विवरण:- दानीटोला स्थित शराब दुकान में 05.10.2025 की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा छत तोड़कर शराब और नकदी चोरी की गई थी। प्रार्थी दुर्गेश सोनकर की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 331, 305(द्ग) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। तकनीकी साक्ष्य और सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने कृष्णा निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 20 वर्ष निवासी बरदीपारा (गौठान के सामने) धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी की गई शराब में से कुछ पी लेने औ नकदी खर्च करने की बात कही। उसकी निशानदेही पर घर से व्हाईट रैबिट पौवा, सेवन हावर्स पौवा व 1000/- रूपये नगद बरामद किए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।  आरोपी का नाम कृष्णा निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 20 वर्ष, साकिन बरदीपारा (गौठान के सामने) धमतरी,थाना सिटीकोतवाली धमतरी जिला धमतरी(छ.ग.)।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment