(धमतरी) दिव्यांगजनों के लिए 29 सितम्बर को कृत्रिम अंग मापन शिविर का आयोजन

  • 28-Sep-25 12:09 PM

धमतरी, 28 सितंबर (आरएनएस)। समाज कल्याण विभाग द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में 29 सितम्बर 2025, सोमवार को कृत्रिम हाथ-पैर हेतु मापन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय, धमतरी परिसर में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर में उन दिव्यांग व्यक्तियों का मापन किया जाएगा जिनके हाथ या पैर कटे हुए हैं तथा जिन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता है। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से चयनित लाभार्थियों को आगामी समय में नि:शुल्क कृत्रिम हाथ-पैर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने जिले के ऐसे सभी जरूरतमंद दिव्यांगजनों से शिविर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment