
(धमतरी) दीपावली पर्व पर धमतरी पुलिस ने 15 प्रकरण दर्ज कर 8 शराब विक्रेता किए गिरफ्तार
- 18-Oct-25 02:00 AM
- 0
- 0
धमतरी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली पर्व पर धमतरी पुलिस की सख्त कार्यवाही - एक ही दिन में 15 प्रकरण दर्ज, 8 शराब विक्रेता गिरफ्तार। एसपी के निर्देशन में धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही - अवैध शराब व जुआ के खिलाफ चला अभियान, कई आरोपी गिरफ्तार। त्योहार के मौसम में अवैध कारोबारियों पर धमतरी पुलिस की नकेल - 15 प्रकरण, 8 शराब विक्रेता और 7 सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले पर कार्यवाही। 08 आरोपियों से 35 पौवा देशी शराब एवं 31.2 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7,565/- रु.,बिक्री रकम 3560/- रू.कुल 11,125/- रूपये किया गया जप्त। दीपावली के त्यौहार को मद्देनजऱ रखते हुए, एसपी धमतरी के निर्देशन में जिलेभर की पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक ही दिन में कुल 15 प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें से 08 प्रकरण अवैध शराब बिक्री से संबंधित हैं तथा 07 प्रकरण सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर बनाए गए हैं। सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
थाना अर्जुनी की कार्यवाही
ग्राम देमार पेट्रोल पंप चौक के पास आरोपी बिरेंद्र कुमार पिता ठाकुर राम बंजारे (32 वर्ष) अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बेचते पकड़ा गया।
कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 1,760/-रूपये ) एवं बिक्री रकम 960/-रूपये, कुल 2,720/- रूपये जब्त की गई। धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज।
थाना कुरूद की कार्यवाही
ग्राम नारी बाजार चौक में आरोपी छगन पाल पिता रामकुमार (30 वर्ष) अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। कब्जे से 13 पौवा देशी मसाला शराब (1,300/-रूपये) एवं 250/-रूपये बिक्री रकम, कुल 1,550/-रूपये जप्त। धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज। थाना मगरलोड की कार्यवाही। ग्राम कोटगांव गौठान कमार पारा जाने का तिराहा के पास आरोपी जेठुराम कमार पिता बुधराम कमार उम्र 25 वर्ष सा0 परसागुडा थाना मगरलोड द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ मिला जिसके कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1,500/- रू0 बिक्री रकम 900/- रु, जुमला कीमती 2,400/- रू को जप्त कर थाना मगरलोड द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
थाना मगरलोड की कार्यवाही
ग्राम धनबुड़ा जंगल (भारत माला ब्रिज के नीचे) आरोपी धनसिंग कमार पिता बघन सिंह (26 वर्ष) अवैध रूप से महुआ शराब बेचते पकड़ा गया। 4.5 लीटर महुआ शराब (675/-रूपये) व बिक्री रकम 1,050/-रूपये कुल 1,725/-रूपये जप्त।
धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज। थाना केरेगांव की कार्यवाही
ग्राम लहसुनवाही में आरोपिया कामनी नेताम पति संतोष नेताम (26 वर्ष) अपने घर में कच्ची महुआ शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ी गई। 3.7 लीटर महुआ शराब (530/-रूपये) एवं 250/-रुपये बिक्री रकम, कुल 780/-रुपये जप्त। धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
थाना भखारा की कार्यवाही
ग्राम कोपेडीही निवासी कमलेश जांगड़े पिता स्व. कचरु राम जांगड़े (40 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बेचते पकड़ा गया। 8 लीटर महुआ शराब (800/-रूपये) जप्त। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
थाना सिहावा की कार्यवाही-:
ग्राम भाठखार सिहावा निवासी आरोपिया पूर्णिमा मरकाम पति स्व ओमप्रकाश मरकाम उम्र 36 वर्ष सा0 भाठाखार सिहावा के घर बाडी पीछे आरोपिया अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ मिली जिसके कब्जे से 02 लीटर महुआ शराब कीमती 400/- रू, को जप्त कर थाना सिहावा द्वारा धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
थाना सिहावा की कार्यवाही-:
ग्राम गठियापारा गौरा चौक के पास सिहावा के पास आरोपी राविलास मरकाम पिता स्व.फरसाराम उम्र 47 वर्ष गठियापारा थाना सिहावा,जिला धमतरी द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करते रंगे हाथ मिला जिसके कब्जे से 03 लीटर महुआ शराब कीमती 600/- रू0 बिकी रकम 150/- रू, जुमला कीमती 750/- रू को जप्त कर थाना सिहावा में धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। 08 आरोपियों से 35 पौवा देशी शराब एवं 31.2 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7,565/- रु.,बिक्री रकम 3560/- रू.कुल 11,125/- रूपये जप्त किया गया ह।
अन्य कार्यवाही:
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले एवं शराब पिलाने वालों पर 7 प्रकरण धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
धमतरी पुलिस का संदेश:
दीपावली पर्व के दौरान सामाजिक शांति, कानून व्यवस्था एवं जनसुरक्षा बनाए रखने हेतु अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिक्री, जुआ या सट्टा पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...