
(धमतरी) धमतरी जिले में भव्य दुर्गा उत्सव,दशहरा त्यौहार शांति और सौहार्द से संपन्न
- 03-Oct-25 03:06 AM
- 0
- 0
0 अकेले रूद्री बैराज में दुर्गा जी की लगभग 100 बड़ी,छोटी मूर्ति का हुआ विसर्जन, जिले भर में लगभग 560 मूर्ति विसर्जन संपन्न
0 पुलिस बल की सघन तैनाती - सादे वर्दी, ड्रोन कैमरे व वीडियो ग्राफी से रही सतत् निगरानी
0 व्यापक होमवर्क के चलते जगन्नाथ रथयात्रा,जन्माष्टमी दही-हांडी,स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद, गणेश उत्सव, के बाद दुर्गा उत्सव,दशहरा त्यौहार भी निर्विघ्न संपन्न
धमतरी, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के सभी अनुभागों के थाना क्षेत्रों में दुर्गा जी की झांकी एवं मूर्ति विसर्जन एवं दशहरा त्यौहार का आयोजन इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ। लगातार 09 दिन और 09 रात तक चले इस नवरात्र गरबा विशाल धार्मिक आयोजन एवं दशहरा त्यौहार में व्यापक पुलिस बल एवं पुलिस पेट्रोलिंग ड्युटी लगाई गई थी,पुलिस बल ने अभूतपूर्व सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय दिया। प्रत्येक रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,जिसके चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कहीं भी अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के कुशल निर्देशन एवं राजपत्रित अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन और उपस्थिति में दुर्गाजी की झांकी एवं विसर्जन एवं दशहरा त्यौहार के दौरान संपूर्ण जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। निर्धारित रूट पर जगह-जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। स्वयं एसपी धमतरी लगातार अधिकारियों से प्रत्यक्ष संपर्क में रहते हुए हर स्थिति की जानकारी लेते रहे और सुरक्षा व्यवस्था की पल-पल की मॉनिटरिंग करते रहे। इस दौरान जिलेभर में दुर्गा झांकी एवं दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा त्यौहार का संपूर्ण आयोजन पूर्णत: शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुआ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था-:
दुर्गा जी की झांकी एवं विसर्जन के दौरान भारी भीड़-भाड़ एवं संकरी गलियों को देखते हुए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सादे वर्दी में पुलिसकर्मी, महिला बल, यातायात पुलिस के साथ-साथ ड्रोन कैमरा, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से सतत् निगरानी रखी गई। राजपत्रित अधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए थे।
व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ आयोजन-:
सदर बाजार मार्ग एवं शहर के हृदय स्थल से गुजरने वाली झांकियों के दौरान संकरी व तंग गलियों से भारी भीड़ का गुजरना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, परंतु सुरक्षा-व्यवस्था की सख्त मॉनिटरिंग और पुलिस बल की चौकसी के कारण कहीं भी अव्यवस्था, चाकूबाजी, पाकेटमारी या भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। श्रद्धालु पूरी शांति और श्रद्धा के साथ मॉ दुर्गा जी की विदाई में शामिल हुए एवं दशहरा त्यौहार भी शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। धमतरी जिले के धमतरी, कुरूद एवं नगरी अनुभागों में दुर्गा जी की बड़ी एवं छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन एवं दशहरा त्यौहार श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिलेभर में कुल लगभग 560 से अधिक दुर्गा जी की प्रतिमाओं का विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में विसर्जन किया गया। केवल रूद्री बैराज में ही धमतरी शहर की ओर से लगभग 100 बड़ी एवं छोटी मूर्तियाँ विधि-विधान से विसर्जित की गईं। धमतरी जिले के धमतरी, कुरूद एवं नगरी अनुभागों में इस वर्ष लगभग 360 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलेभर में दशहरा उत्सव श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ। धमतरी शहर, कुरूद एवं भखारा क्षेत्र में दुर्गा जी की झांकी सहित भव्य विसर्जन यात्रा सम्पन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होकर दुर्गा जी की विदाई के साक्षी बने। पूरे 09 दिन तक चलने वाली विशाल धार्मिक आयोजन एवं दशहरा त्यौहार पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। जनता ने भी पुलिस प्रशासन के सहयोग करते हुए अनुशासन और सद्भाव का परिचय दिया।
उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में जगन्नाथ रथयात्रा, जन्माष्टमी दही-हांडी, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, ईद-मिलादुन्नबी एवं गणेश उत्सव की झांकी व मूर्ति विसर्जन एवं दुर्गा झांकी एवं दुर्गा जी का विसर्जन एवं दशहरा जैसे बड़े धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को धमतरी पुलिस ने पूर्णत: शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया। पूरे जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, जो पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी और जनता के सहयोग का परिणाम है। धमतरी जिले के सभी अनुभागों में पूर्व से ही व्यापक स्तर पर सुरक्षा का होमवर्क किया गया था। संभावित अवांछनीय स्थितियों को रोकने हेतु पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों एवं गुंडा-बदमाशों की सूची तैयार कर उन पर कठोर कार्यवाही की गई। साथ ही जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कई कार्यवाही की गई, जिसका सीधा असर यह रहा कि सभी बड़े आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, शैलेन्द्र पांडेय, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी मोनिका मरावी,डीएसपी मीना साहू,डीएसपी. यशकरण दीप ध्रुव,एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, एसडीओपी. नगरी विपिन रंगारी,नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी,थाना प्रभारी एवं क्यूआरटी. सायबर सहित जिले का संपूर्ण पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहा और महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...