(धमतरी) धमतरी जिले में सरस्वती सायकल योजना का सफल क्रियान्वयन, अधिकांश शालाओं में वितरण पूर्ण

  • 30-Sep-25 09:28 AM

धमतरी, 30 सितंबर (आरएनएस)। धमतरी जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य शिक्षा से जुड़ी पात्र छात्राओं  को विद्यालय आने-जाने में सुविधा उपलब्ध कराना है। जिले में योजना के सफल संचालन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभागीय परीक्षण एवं जांच समिति का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक सायकल का तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। परीक्षण प्रक्रिया के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यालय स्तर पर पात्र    अध्ययनरत स्कूली  बालिकाओं को सायकलों का वितरण सुनिश्चित किया जाता है। इस पारदर्शी व्यवस्था से योजना की विश्वसनीयता बनी हुई है तथा हितग्राहियों में विश्वास और उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले की अधिकांश शालाओं में सायकल वितरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जहां वितरण शेष है, वहां भी कार्यवाही तेजी से प्रगति पर है। जैसे ही सायकलें तैयार होकर उपलब्ध होती हैं, वैसे ही पात्र छात्राओं को तत्काल वितरण किया जाता है। विभागीय अमले द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि सभी पात्र  छात्राओं को बिना किसी विलंब के सायकल प्राप्त हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक वितरण उपरांत किसी भी  बालिका  हितग्राही से सायकल की खराबी, गड़बड़ी या दोषपूर्ण कलपुर्जों की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभागीय परीक्षण समिति द्वारा गुणवत्ता की दृष्टि से संतोषजनक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि योजना के सुचारु क्रियान्वयन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंधन तथा विभागीय अधिकारियों का सहयोग सराहनीय है। इस पहल से बालिकाओं को न केवल शैक्षणिक गतिविधियों में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने में सुविधा हो रही है, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता और शिक्षा के प्रति गंभीरता की भावना भी विकसित हो रही है। सरकारी स्तर पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना से जुड़े सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ संपन्न हों। आने वाले समय में भी विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण और निगरानी की जाएगी, ताकि प्रत्येक पात्र बालिकाओं योजना का लाभ ले सके और शिक्षा के मार्ग में किसी प्रकार की बाधा न आए।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment