
(धमतरी) धमतरी पुलिस कार्यवाही करते हुए दो उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
- 10-Jul-25 11:36 AM
- 0
- 0
धमतरी, 10 जुलाई (आरएनएस)। धमतरी जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क और सजग नजर आ रही है। हाल ही में शहर कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शांति भंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
पहला मामला:
सेहराडबरी निवासी मोहनलाल सूर्यवंशी (40 वर्ष) पूर्व में विनायक राइस मिल में काम करता था। काम छोडऩे के बावजूद वह बार-बार मिल परिसर के आसपास संदिग्ध गतिविधियां कर रहा था। मिल मालिक के विरोध जताने पर आरोपी ने उसे धमकाया और गाली-गलौज करते हुए झूठी शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पुलिस व स्थानीय लोगों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उग्र होकर विवाद पर उतारू हो गया। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने उसे बीएनएसएस 2023 की धारा 170, 126 व 135 के तहत गिरफ़्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया।
दूसरा मामला:
लोमन ध्रुव (25 वर्ष), निवासी बठेना पारा, पर नशे की हालत में अपने ही परिवार की महिलाओं से मारपीट व अभद्रता करने का आरोप है। पीडि़ता भगवती ध्रुव व उसकी सास की शिकायत पर जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची, तभी आरोपी फिर से गाली-गलौज करने लगा और गवाहों से उलझ पड़ा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने उसे भी बीएनएसएस 2023 की धारा 170, 126, व 135(3) के तहत गिरफ़्तार किया और कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मोहनलाल सूर्यवंशी, पिता दुकालूराम सूर्यवंशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी सेहराडबरी, थाना अर्जुनी
2. लोमन ध्रुव, पिता दयाराम ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, निवासी बठेना पारा, बुढ़ा देव मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली
इस पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत ध्रुव, जांमवंत देशमुख, आरक्षक डायमंड यादव और सुरेन्द्र डडसेना की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
धमतरी पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...