
(धमतरी) धमतरी पुलिस की अभिनव पहल: नवरात्रि पर 108 गुम मोबाइल लौटाए
- 30-Sep-25 10:47 AM
- 0
- 0
0 हेलमेट वितरण और जागरूकता कार्यक्रमों से बढ़ाया सुरक्षा का संदेश
धमतरी, 30 सितंबर (आरएनएस)। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गुम मोबाइल वापसी अभियान के तहत नवरात्रि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में किया गया, जहां 108 गुम हुए मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे गए। इस अवसर पर हेलमेट वितरण, नुक्कड़ नाटक और जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति और यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया।
गुम मोबाइल वापसी अभियान की बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में तकनीकी व मानवीय प्रयासों के माध्यम से अब तक कुल 108 मोबाइल बरामद कर लौटाए जा चुके हैं। वहीं पूर्व में थाना स्तर पर की गई कार्रवाइयों के अंतर्गत 570 से अधिक मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस का आभार जताया और अभियान की सराहना की।
नुक्कड़ नाटक के ज़रिए जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व बैनरों के माध्यम से आम जनता को विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया गया, जिसमें शामिल थे: साइबर अपराध से बचाव: ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल व लिंक से बचने के टिप्स। यातायात नियमों का पालन: हेलमेट, सीट बेल्ट और नशे में वाहन न चलाने का संदेश। नशा मुक्ति की प्रेरणा: नशे से दूर रहकर बेहतर जीवन जीने की अपील।
हेलमेट वितरण और 'गुड सेमेरिटनÓ का सम्मान
यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस ने 50 नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। एसपी ने कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने का जरिया नहीं, बल्कि जिंदगी की हिफाजत का माध्यम है। साथ ही, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले दो नागरिकों को 'गुड सेमेरिटन सम्मानÓ से नवाज़ा गया, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी का संदेश: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने अपने संबोधन में नागरिकों से अपील की कि किसी भी लालच में न आएं और हर परिस्थिति में सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा:
जब हम सतर्क होते हैं तो खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखते हैं। इस वर्ष साइबर सुरक्षा, यातायात और नशा मुक्ति पर 100 से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों नागरिकों को जागरूक किया गया है।
धमतरी पुलिस की जनता से अपील
किसी भी साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। सोशल मीडिया और ऑनलाइन लेनदेन में सतर्कता बरतें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। नशा मुक्त और जागरूक समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी मोनिका मरावी, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई, यातायात और साइबर सेल प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मोबाइल धारक उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...