
(धमतरी) धमतरी पुलिस की गांजा के विरुद्ध कार्यवाही
- 06-Oct-25 01:55 AM
- 0
- 0
0 गांजा बेचने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
0 मादक पदार्थ गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोटरसाइकिल और नगद रकम सहित 88,010/- का माल जप्त
0 नशे के कारोबार पर धमतरी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी - नशा मुक्त धमतरी अभियान को मिली रही है सफलता
धमतरी, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर लगातार नकेल कसते हुए एक और कार्यवाही की गई है।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आम स्थान पर मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बिक्री की रकम एवं मोटर साइकिल सहित कुल 88,010/-रूपये का माल जप्त किया है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमंत नगर जाने वाले मार्ग पर गोकुल चौक के पास एक युवक अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी संजय सोनकर को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से गवाहों के समक्ष निम्न सामान जप्त किया गया। 178 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमती 1,700/-रूपये)। हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (कीमती 85,000/-रूपये)
इलेक्ट्रॉनिक तराजू (कीमती 800/-रूपये )
बिक्री रकम 510/-रूपये
कुल जुमला कीमत 88,010/- रूपये
वैधानिक कार्यवाही-:
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 246/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-:
नाम: संजय सोनकर
पिता: चोखेलाल सोनकर
उम्र: 25 वर्ष
निवासी: रामपुर वार्ड, धमतरी
थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
धमतरी पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।
नशा मुक्त धमतरी अभियान के तहत लगातार निगरानी रखते हुए मादक पदार्थों के तस्करों एवं विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...